Monday, December 26, 2022

रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल के अथक प्रयासों से निपनिया-तमरा व्हाइट टाइगर सफारी रोड निर्माण को मिली हरी झंडी

 *रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल के अथक प्रयासों से व्हाइट टाइगर सफारी रोड निर्माण को मिली हरी झंडी*

    

निपनिया-तमरा व्हाइट टाइगर सफारी मार्ग

रीवा..! रीवा के लोकप्रिय विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल के अथक प्रयासों से व्हाइट टाइगर सफारी मार्ग को निपानिया तिराहे से तमरा मार्ग को प्रशासकीय स्वीकृति लोक निर्माण विभाग की    वित्तीय व्यय समिति द्वारा हरी झंडी मिल गई । राज्य शासन द्वारा 18/11/2022 को अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त विभाग के अध्यक्षता में व्यय समिति द्वारा बैठक में अनुमोदन अनुसार रीवा जिले के निपानिया तिराहे मार्ग से तमरा मार्ग व्हाइट टाइगर सफारी मार्ग जिसकी लंबाई 12.84 किलोमीटर जिसकी लागत 2435.36 चौबीस करोड़ पैतीस लाख छत्तीस हजार की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

 भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष व भाजपा नेता प्रबोध व्यास,जिला कार्य समिति सदस्य तरुरेन्द्र शेखर पांडेय,उपेन्द्र चंद्र दुबे, गोपाल दास माझी,भाजपा नेत्री उषा शर्मा,कपिल देव पांडेय दीपू, डॉ सी एल रावत,शिवाकर कुशवाहा राजू,पूर्णिमा रावत,पवन तिवारी प्रकाश पाठक ओमनारायण तिवारी जीवनलाल साकेत रजनीश बारी उमेश प्रजापति,हिफजूल सिद्दीकी, राजू मिश्र मंडल अध्यक्ष प्रदीप त्रिपाठी कमला बरगाही सहित अन्य भाजपा नेताओं ने खुशी व्यक्त करते हुये कहा कि यह रोड भाजपा सरकार में ही बनी थी

 लेकिन अधिक लोड बालू के हाइवा अधिक निकलने के कारण यह रोड काफी खराब हो गई थी जिस पर रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल जी की नजर पड़ी और उन्होंने तुरंत इस पर पहल की और तुरंत 25 करोड़ रुपये की लागत से व्हाइट टाइगर सफारी रोड को निर्माण होने जा रहा है यह रोड व्हाइट टाइगर सफारी को जाती है और यह रोड रिंग रोड फेस 2 से भी मिल जाएगी यह रोड बन जाने से निपनिया रौसर तमरा का विकास तेजी से होगा।भाजपा सहित  निपनिया-तमरा व्हाइट टाइगर सफारी रोड के रहवासी अपने ऐसे जुझारू नेता के प्रति आभार व्यक्त करते है।

@CMMadhyaPradesh

@rshuklabjp 

@NSinghMLABJP

#निपनिया_तमरा_मार्ग

#Nipaniya_Tamra_Road 

#white_Tiger_safari_road_rewa

#whitetigersafariroad



-✍️ पं. पंकज द्विवेदी, संचालक ब्लॉग 

VINDHYA PRADESH THE LAND OF WHITE TIGER


No comments:

Post a Comment

रीवा_एयरपोर्ट के निर्माण से विन्ध्य के विकास को मिलेगा नया आयाम

👉#रीवा_एयरपोर्ट के निर्माण से विन्ध्य के विकास को मिलेगा नया आयाम 👉प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi बनारस से वर्चुअली करेंगे रीवा एयरपोर्ट ...