Monday, February 28, 2022

आप सभी को महाशिवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं - पंडित पंकज द्विवेदी

 


हर साल फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) का पर्व मनाया जाता है. ये दिन महादेव और माता पार्वती (Mahadev and Mata Parvati) की विशेष पूजा का दिन माना गया है. मान्यता है कि इस दिन महादेव और माता पार्वती का विवा​ह हुआ था. लिहाजा ये दिन शिव और माता गौरी के लिए उत्सव का दिन है. इस दिन भोलेनाथ और मां पार्वती के भक्त महादेव के लिए व्रत रख​ते हैं और उनकी विशेष पूजा और अर्चना करते हैं. कई मंदिरों में भंडारों का आयोजन किया जाता है. सुबह से ही मंदिरों में बम बम भोले की गूंज सुनाई देने लगती है. इस बार महाशिवरात्रि का ये पर्व 1 मार्च 2022 को मनाया जाएगा.

कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय,

तीन लोक नौ खंड में, महादेव से बड़ा न कोय

ॐ_नमः_शिवाय !


भोले आएं आपके द्वार,

भर दें जीवन में खुशियों की बहार,

ना रहे जीवन में कोई भी दुख,

हर ओर फैल जाए सुख ही सुख.


शिव सत्य है, शिव अनंत है,

शिव अनादि है, शिव भगवंत है,

शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,

शिव शक्ति है, शिव भक्ति है.


भोले की महिमा है अपरम्पार

करते हैं अपने भक्तों का उद्धार

शिव की दया आप पर बनी रहे

और आपके जीवन में खुशियां भरी रहें.

आप सभी को  महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं



- पंडित पंकज द्विवेदी, संचालक ब्लॉग 

VINDHYA PRADESH THE LAND OF WHITE TIGER 



No comments:

Post a Comment

रीवा_एयरपोर्ट के निर्माण से विन्ध्य के विकास को मिलेगा नया आयाम

👉#रीवा_एयरपोर्ट के निर्माण से विन्ध्य के विकास को मिलेगा नया आयाम 👉प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi बनारस से वर्चुअली करेंगे रीवा एयरपोर्ट ...