Friday, January 29, 2021

विन्ध्य नायक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी की स्मृति प्रसंग के अवसर पर आगामी 27 एवं 28 फरवरी 2021 को दो दिवसीय बघेली लोक रचना शिविर आयोजित होने जा रहा है।

 🌸*हार्दिक आमंत्रण*  🌸


रीवा 28 जनवरी। विन्ध्य नायक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी की स्मृति प्रसंग के अवसर पर आगामी 27 एवं 28 फरवरी 2021 को दो दिवसीय बघेली लोक रचना शिविर आयोजित होने जा रहा है। बघेली लोक रचना शिविर का पूरा मंच विन्ध्य की लोककला, संस्कृति एवं बघेली लोक साहित्य को समर्पित रहेगा। इस दो दिवसीय आयोजन में पुराने समाचार पत्र पत्रिकाओं के साथ बघेलखण्ड के लेखकों की प्रकाशित पुस्तकों की प्रदर्शनी, सम्मान समारोह, बघेली कवि सम्मेलन, बौद्धिक संगोष्ठी के साथ ही बघेली लोक कलाओं का प्रदर्शन एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के कार्यक्रम सम्पन्न होगें। 


 बघेलखण्ड सांस्कृतिक महोत्सव समिति के अध्यक्ष जगजीवनलाल तिवारी, कार्यक्रम संयोजक डा.मुकेश ऐंगल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम पिछले वर्ष 2020 में आयोजित किया जाना था परन्तु कोरोना काल के चलते कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा था अब उक्त कार्यक्रम 27 एवं 28 फरवरी को आयोजित होने जा रहा है। 27 फरवरी को दोपहर 12 बजे से पत्र पत्रिकाओं की प्रदर्शनी के साथ पद्मश्री बाबूलाल दाहिया सहित विन्ध्य के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने बाले 20 सख्शियतों को सम्मानित किया जायेगा। 





इसी क्रम में बघेली के जनकवि शम्भू काकू की कविताओं का संग्रह ‘‘बोले चला निरा लबरी’’ के साथ अन्य प्रकाशित पुस्तकों का विमोचन अतिथियों द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में बघेली कवि सम्मेलन एवं तीसरे सत्र में सायंकाल 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक बघेली लोककलाओं का प्रदर्शन होगा जिसमें बघेलखण्ड की अहिरहाई, कोलदहका, ढिमरहाई, वसुदेवा गीत, आल्हागीत के साथ इन्द्रवती नाट्य संस्था सीधी एवं मण्डप आर्ट रीवा के कलाकारों द्वारा बघेली लोक नाटकों की प्रस्तुती होगी। आयोजन के दूसरे दिन 28 फरवरी को दोपहर 12 बजे से बौद्धिक संगोष्ठी में ‘‘सूचना क्रांति में लोकभाषाओं की उपादेयता’’ पर चर्चा की जायेगी जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप में पद्मश्री डा.कपिल तिवारी के साथ पद्मश्री बाबूलाल दाहिया, सोमदत्त त्रिपाठी, डा.विजेन्द्र वैद्य, डा.लहरी सिंह, पूणेन्द्र सिंह, डा.दिनेश कुशवाह, डा.विजय अग्रवाल एवं चन्द्रिका प्रसाद चन्द्र सामिल होगें। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में वाल कलाकारों की विशेष प्रस्तुतियांे के साथ अर्चना पाण्डेय, सुषमा शुक्ला, मणिमाला सिंह, नेहा अग्रवाल, राजकुमार तिवारी की बघेली प्रस्तुतियां होगी। कार्यक्रम का समापन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन से होगा जिसमें देश के चर्चित कवि भाग लेगें। संस्था के अध्यक्ष श्री तिवारी ने नगरवासियों से कार्यक्रम में सामिल होकर सफल बनाने की अपील की है।



-पंडित पंकज द्विवेदी , संचालक ब्लॉग

VINDHYA PRADESH THE LAND OF WHITE TIGER

No comments:

Post a Comment

रीवा_एयरपोर्ट के निर्माण से विन्ध्य के विकास को मिलेगा नया आयाम

👉#रीवा_एयरपोर्ट के निर्माण से विन्ध्य के विकास को मिलेगा नया आयाम 👉प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi बनारस से वर्चुअली करेंगे रीवा एयरपोर्ट ...