महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव चिड़ियाघर एवं व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर हर बुधवार को बंद रहता है ।लेकिन इस मर्तबा नए साल का पहला दिन बुधवार को है। लेकिन इसे खोलने के लिए सेंट्रल जू अथॉरिटी ऑफ इंडिया से अनुमति ले ली गयी है क्योंकि बड़ी संख्या में पर्यटक नए साल का जश्न मनाने यहाँ पर आते है।
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए चिड़ियाघर तैयार है सारी तैयारियां कर प्रबंधन ने पूरी कर ली है । वन रेंजों से कर्मचारी मांगे गए है । भीड़ को ध्यान में रखते हुए टिकट के 8 काउंटर बनाये गए है पर्यटकों को सफारी घुमाने के लिए 3 बसे लगायी जायेगी दो दिन जू में जमकर भीड़ रहेगी।
ज्ञात हो की हर साल नए साल को रात में जश्न और दिन में लोग पर्यटन का आनंद उठाते है । महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव चिड़ियाघर और वाइट टाइगर सफारी में इस दिन भारी भीड़ रहती है । पिछले साल 15 से 20 हजार के करीब लोगो ने नये साल में चिड़ियाघर पहुंचकर पर्यटन का मजा लिया था जिससे वन विभाग को 4 से 5 लाख के करीब आय हुई थी।
इस मर्तबा भी कुछ इसी तरह की भीड़ की उम्मीद की जारही है । भीड़ को देखते हुए प्रबंधन ने पहले ही तैयारी कर ली है । 1 जनवरी को स्पेशल व्यवस्थाएं रहेगी । टिकट काउंटर इसदिन बढाकर 8 कर दिए है पहले यह संख्या 2 थी ।
पर्यटकों की संख्या को देखते हुए विशेष इंतजाम किये जायेंगे --
भीड़ को देखते हुए प्रबंधन की भी व्यवस्था की है । जिसमे रीवा और सतना के वनकर्मियों को भी बुलाया गया है।
पूर्व में भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया था जिसके चलते इसबार चौकसी बरती जा रही है ।
भीड़ के दौरान यदि किसी को स्वास्थय संबंधी दिक्कते होती है तो तुरंत उपचार की व्यवस्था कराई जाएगी। इसके अलावा किसी अनहोनी को रोकने के लिए फायर बिग्रेड भी मौके पर मौजूद रहेगा ।
✍✍✍--- पंडित पंकज द्विवेदी
संचालक ब्लॉग - vindhya pradesh the land of white tiger
No comments:
Post a Comment