Tuesday, October 9, 2018

बाबा भैरवनाथ गुढ़ रीवा

1 हजार साल से गड्डी पहाड़ में लेटे हैं बाबा भैरवनाथ


  • 33 फीट लम्बी और 8 फीट चौड़ी शिला से निर्मित है प्रतिमा, उत्तर प्रदेश के कुशी नगर स्थित बुद्ध की प्रतिमा से होती है तुलना

 रीवा।
 विंध्य और कैमूर पर्वत श्रृंखलाओं में कई रोमांचकारी पर्यटन स्थल हैं लेकिन गड्डी पहाड़ स्थित बाबा भैरवनाथ मंदिर की बात ही निराली है। यहां एक हजार साल से बाबा विश्राम की मुद्रा में लेटे हैं। सूनसान पहाड़ के बीच दूर से झलकता उनका मंदिर पर्यटकों और श्रृद्धालुओं का बरबस ही यहां खींच लाता है। स्थापत्य कला और पहाड़ की मनोरम वादियां देखते ही बनती है।
भैरवनाथ का मंदिर गुढ़ तहसील से करीब 5 किमी. दूर स्थित है। करीब 1 किमी. का रास्ता पैदल चलना रोमांचकारी है। 37 साल से बाबा की सेवा कर रहे संत विद्या सागर महाराज बताते हैं कि गुढ़ तहसील में स्थित भैरवनाथ की प्रतिमा का साक्ष्य पुरातात्विक अनुमानों के अनुसार कल्चूरी कालीन (10 वीं से 12वीं शताब्दी) है।

लगता है आस्था का बड़ा मेलाrewa news
अपने स्थापत्य व विशालता के कारण यह प्रतिमा समूचे भारत में अपने आप में अनूठी है। 33 फीट लंबी तथा 8 फीट चौड़ी एक ही शिला से निर्मित इस प्रतिमा की तुलना कुशीनगर उत्तर प्रदेश में स्थित बुद्ध की महापरिनिर्वाण प्रतिमा से की जा सकती है। इस मूर्ति के ललाट पर तीसरा नेत्र तथा पीछे मुड़े हुए बाल ध्यान, अनुकंपन आदि भावनओं को परिलक्षित करते हैं। श्रीवण के मंगलवार को यहां आस्था का बड़ा मेला लगता है। भैरवनाथ की लेटी हुई यह प्रतिमा समूचे भारत के लिए मिसाल है। यह संरक्षित स्थल पुरातत्व विभाग की अमानत है।

 बताते हैं कि यहां पर मांगी गई मनोकामना कभी खाली नहीं जाती है। इस आस्था और विश्वास के साथ बारह मास यहां लोग पूजा-अर्चना करने आते हैं।

No comments:

Post a Comment

रीवा_एयरपोर्ट के निर्माण से विन्ध्य के विकास को मिलेगा नया आयाम

👉#रीवा_एयरपोर्ट के निर्माण से विन्ध्य के विकास को मिलेगा नया आयाम 👉प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi बनारस से वर्चुअली करेंगे रीवा एयरपोर्ट ...