Monday, July 29, 2019

खंधो काली माता मंदिर गोविन्दगढ़

खंधो मंदिर गोविन्दगढ़ पहाड़ -
यह मंदिर गोविन्दगढ़ नगर के दक्षिणी पहाड़ी पर स्थित है। यह मंदिर काली माँ को समर्पित है इसी मंदिर के समीप ग्यारह और मंदिर है जिनमे संतोषी माता ,दुर्गा माता,फूलमती माता ,मरी माता,विष्णु भगवान ,हनुमान जी,शंकर जी,पार्वती माता और गणेश जी की मंदिर स्थापित है, किंतु सोमवार को यहाँ अधिक श्रद्धालु एकत्र होते है। मकर संक्रांति को यहाँ मेला लगता है।





खंधो मंदिर के समीप पूर्व दिशा में एक कुंड है। कैमूर पहाड़ी पर स्थित एक झील का पानी इस कुंड में गिरता है और इस प्रकार एक प्रपात का निर्माण होता है। कुंड 20 फीट चौड़ा और 40 फीट लंबा है। यह स्थान पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र है

रीवा_एयरपोर्ट के निर्माण से विन्ध्य के विकास को मिलेगा नया आयाम

👉#रीवा_एयरपोर्ट के निर्माण से विन्ध्य के विकास को मिलेगा नया आयाम 👉प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi बनारस से वर्चुअली करेंगे रीवा एयरपोर्ट ...